जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बीडीके अस्पताल का किया निरीक्षण
झुंझुनूं जिले में नव पदस्थापना कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी का बीडीके अस्पताल के पी.एम.ओ. एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डा. वीडी बाजिया, डॉ राजवीर राव, डॉ एस ए जब्बार, डॉ जगदेव सिंह एवं नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में माला पहनाकर स्वागत किया गया व अस्पताल में कोविड प्रबंधन व ज़िला अस्पताल व मैडिकल कॉलेज की प्रगति संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।।
जिला कलेक्टर ने किया विभागों का निरीक्षण Jhunjhunu News
तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने अस्पताल में समस्त विभागों का गहनता से निरीक्षण किया , अस्पताल में आक्सीजन आपुर्ति , स्वच्छता व कोविड प्रबंधन की समुचित व्यवस्था देखकर संतोष जाहिर किया व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था तथा श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए उचित सुझाव दिये तथा द्वितीय लहर में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के प्रबंधन की सराहना की गई।