केंद्र सरकार के खिलाफ 16 जुलाई को व्यापारियों द्वारा भारत बंद का आह्वान
जयपुर. केंद्र सरकार ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने की तैयारी कर ली है. जिसके बाद भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (Centre to impose GST on essential food items) इसके विरोध में उतर गया है. 16 जुलाई को देश भर में व्यापार बंद का आह्वान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से किया गया है. व्यापार मंडल का कहना है कि यदि आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाई जाती है तो एक बड़ा व्यापारी वर्ग इससे प्रभावित होगा और इसका सीधा नुकसान आम जनता को उठाना पड़ेगा.
Jhunjhunu News गल्ला व्यापार संघ के तत्वाधान में छावणी बाजार 16 जुलाई को बंद रहेगा
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी करने एवं अनाज व गुड़ पर प्रस्तावित 5% जीएसटी जो कि 18 जुलाई 2022 से लागू किया जा रहा हैं उसके विरोध स्वरूप राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शनिवार 16 जुलाई 2022 को गला व्यापार संघ छावणी बाजार के समस्त समस्त व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।
जानकारी देते हुए श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा एवं सचिव विपिनराणा सरिया ने बताया कि वर्तमान समय में जीएसटी की दरों को बढ़ाना एवं जिन वस्तुओं पर जीएसटी नहीं है उन पर टैक्स लगाना कतई उचित नहीं है इसी के फल स्वरूप व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन कर रहे है।