अवैध देसी पिस्टल के साथ एक नाबालिक को किया गिरफ्तार

अवैध हथियार रखने वालो की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान के दौरान भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 15.7.2022 को एक नाबालिंग को किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 15.07.2022 को श्री सुरेंद्र काजला कानि. 1354 थाना सिंघाना को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति घरडाना कला से सिलारपुरी की तरफ अवैध हथियार लेकर पैदल पैदल जा रहा है उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर मन थानाधिकारी भजनाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता श्री सुशील कुमार कानि. 782, श्री सुरेंद्र काजला कानि. 1354 व मुकेश कुमार कानि.1272 मय प्राईवेट वाहन के थाना से रवाना होकर मुखबीर द्वारा दी गई सुचना के मुताबिक घरड़ाना कला बस स्टेण्ड से सिलारपुरी की तरफ जाने वाली सड़क से घरड़ाना कला के जोहड़ मे पहुंचा तो एक व्यक्ति पैदल पैदल जाता हुआ दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस को देखकर भागने
लगा जिसको पुलिस की मदद से घेरा देकर पकड़ा गया व तलाशी ली गई तो पेन्ट की जेब में एक
देशी पिस्टल मिला ।
शक्स के पास हथियार रखने का कोई लाईसेस/अनुज्ञा पत्र नही होने पर जरिये फर्द पिस्टल जब्त किया गया व शक्स नाबालिंग होने पर जरिये फर्द निरूद्व किया गया व प्रकरण संख्या 203/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिस:- पुलिस को अवैध हथियार लेकर जाने की सुचना मिलने पर तत्परता से कार्यवाही
करते हुये नाबालिंग शक्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार