जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

झुंझुनू जिले किठाना के जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने की घोषणा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में शनिवार शाम उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को होगी वोटिंग
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 22 जुलाई तक वापस ले सकेंगे. देश का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल है धनखड़, जगदीप धनखड़ ने आज PM मोदी से भी की थी मुलाकात, 15 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे जगदीप धनखड़, 15 जुलाई को CM ममता बनर्जी और CM हिमंता भी मिले थे जगदीप धनखड़ से,
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जगदीप धनखड़ को बधाई
”खुशी है धनखड़ जी उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनें, धनखड़ जी ने किसानों, युवाओं के लिए काम किया है, महिलाओं, वंचितों के लिए कई काम किए, धनखड़ जी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं ”

कौन है जगदीप धनखड़

— झुंझुनूं के किठाना गांव में जन्में है जगदीप धनखड़
— अभी भी उनका गांव में मकान है और अक्सर आते—जाते रहते है
— जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को हुआ
— जगदीप धनखड़ के पिता चौधरी गोकुलचंद धनखड़ खेती बाड़ी करते थे
— जगदीप धनखड़ चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में पढे हुए है
— जगदीप धनखड़ ने ग्रेजुएशन राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की
— जगदीप धनखड़ ने 1977 में उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की
— जगदीप धनखड़ ने 1986 में मात्र 35 साल की उम्र में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने
— जगदीप धनखड़ बार कौंसिल के भी सदस्य रहे है
— जगदीप धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रह चुके है
— जगदीप धनखड़ इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ आर्बिट्रेशन पेरिस के सदस्य रह चुके है
— राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलाने में महत्ती भूमिका रही है
— 1989 से 1991 नौंवी लोकसभा में झुंझुनूं से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे
— वीपी सिंह की सरकार में संसदीय कार्य मंत्रालय में उप मंत्री बने
— अजमेर के किशनगढ़ से विधायक रह चुके है।
—-वर्तमान में आप बंगाल के राज्यपाल है। अपनी बेबाक छवि के चलते चर्चा में रहे हैं।
—–आपने वकालत की ऊंचाइयों को छूने के साथ ही राजनीति के पायदान पर भी छलांग लगाई है।