पुलिस थाना चिड़ावा एवं जिला स्पेशल टीम की सयुक्त कार्यवाही कर पांच अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 04 जिन्दा कारतूस एवं आठ स्पेयर मैगजीन के साथ तीन मुलजिमान गिरफ्तार

दिनांक 16.07.2022 चिड़ावा के निकट सुपरविजन मे श्री इन्द्रप्रकाश पु. नि. थानाधिकारी चिड़ावा के नेतृत्व मे टीम गठित कर कार्यवाही की गई।

घटना का विवरणः-
दिनांक 16.07.2022 को श्री शशिकान्त मु.आ.न. 95 जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू केम्प चिड़ावा ने जरिये दुरभाष श्री इन्द्रप्रकाश पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा को ईत्तला दी कि मुझे अकुश कानि. न. 1280 जिला सीकर ने सूचना दी है कि ओजटू तीराहा बाईपास ओजटू पर तीन लड़के खड़े है जिनमे दो लड़को के पास बैंग है। जिनके पास अवैध हथीयार होने की सूचना मिली है जो कही जाने की फिराक मे है। इस ईत्तला पर मन थानाधिकारी ने श्री षषीकान्त मु0आ0 न0 95 मय डीएसटी टीम के बाईपास पर उपस्थित मिलने की हिदायत कर मन थानाधिकारी इन्द्रप्रकाष पु0नि0 मय पिस्टल नम्बर 30 मय पांच कारतुस मय श्री सन्दीप कुमार मु0आ0 2544, श्री अमित कुमार कानि0 496, श्री राजवीर कानि0 1027 मय लेपटॉप प्रिन्टर व अनुसंधान बॉक्स मय चेतक टू वाहन चालक श्री सुरेन्द्र सिंह न0 1069 के उक्त ईत्तला की तस्दीक हेतू समय 01ः12 पीएम थाना से रवाना होकर आमदा ईत्तला से हमराही जाप्ता को अवगत करवाया जाकर मण्ड्रेंला चौराहा बाईपास चिड़ावा पहुॅचा तो जिला स्पेषल टीम झुंझुंनू के श्री कल्याण सिंह सउनि, श्री षषीकान्त मु0आ0 95, श्री हरीराम मु0आ0 2540, श्री महेन्द्र कुमार कानि0 282, श्री हरीष कानि0 925,श्री सन्दीप कुमार कानि0 1346, श्री बाबुलाल कानि0 1319, श्री विक्रम कानि0 1038 श्री सुरेश कुमार कानि0 877, श्री विकास कुमार कानि0 1020, श्री विकास कुमार कानि0 चालक न0 215 मय सरकारी बुलेरो केम्पर आरजे 18 जीबी 8973 मय सरकारी हथीयार के मौजूद मिले आमद सूचना की तस्दीक हेतू कार्ययोजना तैयार कर जिला स्पेषल टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा को हमारा लिया जाकर समय 1ः40 पीएम पर ओजटू बाईपास तिराहा ओजटू पहुंचे तो सड़क साईड मे पेड़ के निचे तीन नोजवान षक्ष खड़े दिखाई जिनमे मे दो युवको ने पिठू बैंग लगा रखे है जो आमदा ईत्तला के मुताबीक सदिंग्ध प्रतीत होने पर चैंक करना चाहा तीनो षक्स ईधर-उधर खिसकने की कोषिष करने लगे जिस पर मन थानाधिकारी ने मय हमारा जाप्ता के तीनो षक्षान को घेरा देकर पकड़कर नाम पता पुछा तो लाल रंग पिठू बैंग लगाये हुये शक्स ने अपना नाम गोपीचन्द उर्फ गोपी पुत्र छित्रमल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी मोसमपुर काकरा थाना बहरोड़ जिला अलवर हाल श्रीराम रावत की ढाणी केषवाना राजपूत थाना पनीहाला जिला जयपुर ग्रामीण बताया व आसमानी रंग पिठू बैंग लगाये हुये षक्स ने अपना नाम अजीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र रमेषचन्द जाति अहीर उम्र 24 साल निवासी भागमल की ढाणी तन ततारपुर पुलिस थाना ततारपुर जिला अलवर हाल भिवाड़ी व तीसरे शक्स ने अपना नाम लोकेष यादव उर्फ काला पुत्र श्री भूपसिंह यादव जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी ढाणी ओहड़ा तन देवता पुलिस पनीहाला जिला जयपुर ग्रामीण होना बताया। जिनके कब्जे से अवैध पांच देशी पिस्टल मय मैगजीन व 08 स्पेयर मैगजीन तथा 04 जिन्दा कारतूस जप्त किये गये है। आरोपियो के विरूध अभियोग सं0 322/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 1959 थाना चिडावा पर दर्ज किया गया।

गिरफतार मुलजिमान
1. गोपीचन्द उर्फ गोपी पुत्र छित्रमल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी मोसमपुर काकरा थाना बहरोड़ जिला अलवर हाल श्रीराम रावत की ढाणी केषवाना राजपूत थाना पनीहाला जिला जयपुर ग्रामीण
2.अजीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र रमेषचन्द जाति अहीर उम्र 24 साल निवासी भागमल की ढाणी तन ततारपुर पुलिस थाना ततारपुर जिला अलवर हाल भिवाड़ी
3.लोकेष यादव उर्फ काला पुत्र श्री भूपसिंह यादव जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी ढाणी ओहड़ा तन देवता पुलिस पनीहाला जिला जयपुर ग्रामीण
गठित टीम
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुन्झुंनू श्री मृदुल कच्छावा आईपीएस, द्वारा अवैध हथियारो की बरामदगी व अपराधियो की धरपकड हेतु श्री इन्द्रप्रकाश पु0 नि0 थानाधिकारी चिडावा के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया जिसमे निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी शामिल किये गये।
1. श्री इन्द्रप्रकाश पु0 नि0 थानाधिकारी चिडावा
2. श्री संदीप कुमार एचसी 2544 पुलिस थाना चिडावा।
3. श्री अमित कानि0 496 पुलिस थाना चिड़ावा
4. श्री राजवीर कानि0 1027 पुलिस थाना चिड़ावा।
5. श्री कल्याण सिंह सउनि इंचार्ज डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
6. श्री शशिकांत एचसी 95 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
7. श्री हरीराम मु0आ0 2540 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
8. श्री महेन्द्र कुमार कानि0 282 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
9. श्री हरीष कानि0 925 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
10.श्री सन्दीप कुमार कानि0 1346 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
11. श्री बाबुलाल कानि0 1319 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
12. श्री विक्रम कानि0 1038 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
13. श्री सुरेश कुमार कानि0 877 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
14 श्री विकास कुमार कानि0 1020 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
15 श्री विकास कुमार कानि0 चालक न0 215 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
16 श्री सुरेन्द्र कानि0 चालक 1069 थाना चिडावा
17. श्री अंकुश कानि0 1280 साईबर सैल जिला सीकर
विशेष योगदान:- 1. श्री अंकुश कानि0 1280 साईबर सैल जिला सीकर
2. शशिकांत एचसी 95 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा
3. सुरेश कुमार कानि0 877 डीएसटी टीम झुंझुंनू केम्प चिडावा