RPS Transfer : राजस्थान में 98 RPS अधिकारियों के तबादले: नरेंद्र सिंह मीणा होंगे झुंझुनूं के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

RPS Transfer List: गहलोत सरकार ने किए 98 RPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नरेंद्र सिंह मीणा होंगे झुंझुनूं के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक… डा. तेजपाल सिंह को लगाया अलवर

नरेंद्र सिंह मीणा अति. पुलिस अधीक्षक, सीआईडी विशेष शाखा जयपुर से झुंझुनूं लगाया गया

नीलम चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान इकाई चूरु को हनुमानगढ़ लगाया

98 RPS Transfer List: राजस्थान में चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य के गृह विभाग ने 98 एएसपी के तबादले कर दिए है। तबादले कांग्रेस विधायकों की डिजार पर किए गए है। सरकार ने JDA प्रवर्तन अधिकारी बदला है। धर्मेंद्र यादव होंगे मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी । गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजेश मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अजमेर रेंज, नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी अजमेर, महमूद खां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर शहर, अंजली अजीत जोरवाल एएसपी पीटीएस भरतपुर लगाया है।

पीयूष दीक्षित, एएसपी एसीबी अलवर, डॉ. तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर शहर, आयड दान- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ बाड़मेर, भूपेंद्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जयपुर इसी प्रकार गुमाना राम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग भरतपुर लगाया गया है।

दिनांक 10.04.2023 द्वारा श्री अशोक चौहान, अति. पुलिस उपायुक्त, अनुसंधान सैल, जयपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाई, दौसा एवं श्रीमती सुलेश कुमारी, अति. पुलिस अधीक्षक, संगठित अपराध आयुक्तालय (जयपुर) का अतिरिक्त पुलिस लीव रिजर्व यातायात पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण / पदस्थापन निरस्त किये जाते हैं।

समस्त स्थानान्तरित अधिकारी वर्तमान पद से अविलम्ब कार्यमुक्त होकर एवं बिना कार्यग्रहण काल का उपभोग किये, नवीन पद पर कार्यग्रहण कर इस विभाग को [email protected] पर पालना रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।