Viral Video: सोशल मीडिय (Social Media) पर आए दिन पर युवा फेमस होने के लिए, कई अजीब और फनी वीडियो देखने को मिलती है. जिनमें कभी बगैर किसी सेफ्टी उपकरण के कार और बाइक से स्टंट करते युवाओं की वीडियो भी देखने को मिलती है.
इस स्टंट के दौरान ऐसे लोग अपनी जान के साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं. अब इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रही है
गुढ़ागौड़जी | कस्बे में एक युवक का बाइक पर स्टंट करते का वीडियो वायरल हुआ है। युवक को पुलिस का भी डर नहीं। वह वीडियो में पुलिस थाने के सामने भी स्टंट करता गुजर रहा है। इसके अलावा वह यहां के सरकारी कॉलेज के सामने सड़क मार्ग पर मुख्य बाजार, स्टेट हाइवे आदि भीड़ भाड़ वाले कई स्थानों पर स्टंट करता नजर आ रहा है।
लोगों ने उसके स्टंट करते का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी गंभीरता समझी। एसएचओ वीर सिंह का कहना है। कि युवक की पहचान कर ली गई है। उसकी बाइक जब्त कर ली।
थाने के सामने बाइक से स्टंट, भीड़भाड वाले क्षेत्र में एक पहिए पर दौड़ाई बाइक, वीडियो वायरल
पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर एक स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक पुलिस चौकी के सामने दो-तीन चक्कर लगाते हुए बाइक का अगला पहिया हवा उठाकर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहा है। जिसमें वह कभी भीड़ तो कभी बस को ऑवरटेक करते हुए दिख रहा है।
मामला झुंझुनूं के गढ़ागौड़जी कस्बे का है। युवक के स्टंटबाजी के कई वीडियो भी सामने आए है। जिस जगह का ये वीडियो बनाया गया वह कस्बे की सबसे व्यस्तम जगह है। रोडवेज बस स्टैण्ड़, बाजार सहित थाना भी उसी जगह मौजूद है।
लोगों का अवागमन बहुत ज्यादा है। इसके बावजूद युवक ने लोगों की जान की परवाह किए बगैर बाइक को भीड़भाड वाले क्षेत्र में दौड़ा दी। जांच पड़ताल पर करने पर सामने आया कि युवक काफी समय से स्टंटबाजी कर रहा है। रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा है। युवक के थाना के पास के अलावा कस्बे के सरकारी कॉलेज, रोडवेज बस स्टैण्ड़, झुंझुनूं रोड़ सहित अलग अलग जगह पर स्टंटबाजी के वीडियो सामने आए है।