Headlines

अवैध दो एयर गन, 138 जिंदा कारतूस, 92 डमी कारतूस, 460 ग्राम एयर गन के छर्रे सहित भूतपूर्व सैनिक गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी जप्त

अवैध दो एयर गन, 138 जिंदा कारतूस, 92 डमी कारतूस, 460 ग्राम एयर गन के छर्रे सहित भूतपूर्व सैनिक गिरफतार, बोलेरो गाड़ी जप्त

श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन व श्री गोपाल सिंह RPS वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरविजन में श्री विक्रम सिंह उ0नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना द्वारा गठित टीम द्वारा भूतपूर्व सैनिक जितेन्द्र को अवैध दो एयर गन, 138 जिंदा कारतूस व 92 डमी कारतूस, 460 ग्राम एयर गन के छर्रे सहित गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरण :- दिनांक 10.11.2023 को दौराने गश्त श्री विक्रम सिंह उ0नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना को जरिये टेलीफोन सूचना मिली कि सांवलोद से श्यामपुरा जाने वाले रास्ते पर लड़ाई झगड़ा हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस पर एसएचओ मय जाप्ता मुताबिक इतला के रवाना होकर मौके पर पहुंचा। जहां पर एक बोलेरो गाड़ी न० आर०जे० 18 यू0बी0 3038 क्षतिग्रस्त हालात में खड़ी हुई मिली। वहां पर उपस्थित लोगो से वाहन के बारे में मालूमात किया तो उपस्थित लोगों में से जितेन्द्र पुत्र बालाराम जाति जाट निवासी श्यामपुरा थाना सिंघाना ने अपनी होना बताया।

सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

बोलेरो गाड़ी को चैक किया गया तो उसमें दो एयर गन 138 जिंदा कारतूस, 92 डमी कारतूस, 460 ग्राम एयर गन के छरें, एक काले रंग का कैरी बैग मिले।

पुलिस कार्यवाही :- मौके पर मिली बोलेरो गाड़ी न० आर०जे० 18 यू0बी0 3038 को चैक किया जिसमें 1. दो एयर गन व 480 ग्राम एयर गन के छर्रे 2. 93 (7.62 एसएलआर / एलएमजी के कारतूस) 3. 26 ए0के0 47 के जिंदा कारतूस 4 01 इंसास का जिंदा कारतूस 508 9एएम पिस्टल के जिंदा कारतूस 606 303 राईफल के जिंदा कारतूस 7. 04 12बोर जिंदा कारतूस, 8 92 डमी कारतूस, एक काले रंग का कैरी बैग मिले जिनको जप्त किया गया

बोलेरो गाड़ी न० आर0जे0 18 यू0बी0 3038 को जप्त किया गया तथा मुल्जिम जितेन्द्र पुत्र श्री बालाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी श्यामपुरा थाना सिंघाना जिला झुन्झुनू को गिरफ्तार किया जाकर थाना पर अभियोग पंजीबद्ध किया गया।