Breaking News युवक के साथ मारपीट कर छीने रुपए, बनाया अश्लील वीडियो

युवक के साथ मारपीट कर छीने रुपए, बनाया अश्लील वीडियो

1 लाख 80 हजार रुपए छीनकर कपड़े उतारकर बनाया गया वीडियो, साथ ही चेन और सरियों से मारपीट का लगाया युवक ने आरोप, चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के दाउदसर गांव का मामला, पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मामले की जांच कर रहे एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गांव सेहला में रतनसरा रोड स्थित एक होटल के पास गोगराज से उसकी कहासुनी हो गई। इस दौरान उसने युवक के साथ मारपीट की तो सुभाष ने बीच बचाव कर छुड़ाया।

गोगराज की गाड़ी से उसको दाऊदसर लेकर आ गए। दाऊदसर में बैंक के पास गोगराज ने उसे रोक लिया। जिसने फोन कर गुरुराम, देवीलाल, गिरधारी और बुधराम को वहां पर बुला लिया। युवक ने भागने का प्रयास किया तो गोगराज ने उसके पीछे गाड़ी दौड़ाकर गिरा दिया।

City Hospital Jhunjhunu

इन सभी लोगों ने मिलकर चेन, रॉड और सरियों से मारपीट की। आरोपियों ने उसके पकड़े उतार दिए और नग्न कर वीडियो बना लिया।