युवक के साथ मारपीट कर छीने रुपए, बनाया अश्लील वीडियो
1 लाख 80 हजार रुपए छीनकर कपड़े उतारकर बनाया गया वीडियो, साथ ही चेन और सरियों से मारपीट का लगाया युवक ने आरोप, चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के दाउदसर गांव का मामला, पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की शुरू
मामले की जांच कर रहे एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गांव सेहला में रतनसरा रोड स्थित एक होटल के पास गोगराज से उसकी कहासुनी हो गई। इस दौरान उसने युवक के साथ मारपीट की तो सुभाष ने बीच बचाव कर छुड़ाया।
गोगराज की गाड़ी से उसको दाऊदसर लेकर आ गए। दाऊदसर में बैंक के पास गोगराज ने उसे रोक लिया। जिसने फोन कर गुरुराम, देवीलाल, गिरधारी और बुधराम को वहां पर बुला लिया। युवक ने भागने का प्रयास किया तो गोगराज ने उसके पीछे गाड़ी दौड़ाकर गिरा दिया।

इन सभी लोगों ने मिलकर चेन, रॉड और सरियों से मारपीट की। आरोपियों ने उसके पकड़े उतार दिए और नग्न कर वीडियो बना लिया।