Abusar Tourist Mela 2024 | शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 19 से जनवरी

19 से 28 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में लगेगा शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Kalyani Dealer in Jhunjhunu, Lux cozi Disturbuter In Jhunjhunu, Jhunjhunu Hosiery Dealer, Kalyani Product in Jhunjhunu, Kalyani Innerwear in Jhunjhunu


झुंझुनूं : शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आयोजन इस वर्ष 19 जनवरी से 28 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में किया जाएगा। मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

इस प्रेसवार्ता में संबोधन करते हुए अभिषेक चोबदार

उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले को इस बार और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे है। मेले में दैनिक उपयोग की समस्त सामान्य उत्पादों तथा लघु उद्योग व हस्तशिल्प के उत्पादों की स्टॉल्स लगाई जाएगी। मेले में देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों के उद्यमियों की स्टाल्स लगाई जाएगी। इच्छुक उद्यमी उद्योग केन्द्र के कार्यालय में आकर स्टाल बुक करवा सकते हैं।

झुंझुनू जिला मुख्यालय से मेला स्थल तक रोडवेज बसों में आना जाना निशुल्क रहेगा ।

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले के मुख्य उद्देश्य

(i) हस्तशिल्प कला के कारीगरों को एक ऐसा बाजार उपलब्ध करवाना जहां पर वे अपनी कला को अधिकाधिक लोगों व नई पीढ़ी तक पहुंचा सके और झुन्झुनूं को एक पर्यटन क्षेत्र के रूप में समृद्ध किया जा सके ।

(ii) शेखावाटी के प्राचीन और धूमिल होते हुए लोक गीत, लोक नृत्य, खेल (हरदड़ा, सितोलिया, मटका दौड़, रुमाल झपट्टा ) इत्यादि को नई पीढ़ी से अवगत करवाने के उद्देश्य से कलाकारों को एकमात्र मंच प्रदान करता है ।

(iii) हमारा उद्देश्य है कि उपरोक्त समस्त गतिविधयों को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाते हुए सांस्कृतिक, कलात्मक व खेलों में अधिक से अधिक भागदारी करवाते हुए, मंच प्रदान करवाना, जिसमें गत वर्षों में एक उल्लेखनीय सफलता भी दर्ज की है।

मेला खेलकूद कार्यक्रम ः


मेले में 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेमन स्पोन रेस, जलेबी रेस जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे सितोलिया (महिला) व दोपहर 2 बजे से रूमाल झपट्टा (महिला) प्रतियोगिता आयोजित होगी।

वहीं 22 को सुबह 11 बजे से हरदड़ा (पुरूष) व दोपहर 12 बजे से दादा पोता दौड़ प्रतियोगिता, 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से महिला तीन टांग की दौड़ व दोपहर 2 बजे से महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से महिला द्वारा मटका दौड़ व दोपहर 2 बजे से रस्सा कसी (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता एवं 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से वॉलीवॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष) तथा 27 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं के प्रायोजक शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर रहेगा।

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ः


मेले में 20 जनवरी को श्री बालाजी टेण्ट हाउस के सौजन्य से सोलो डान्स प्रतियोगिता, 21 जनवरी को होटल मिड टाउन के सौजन्य से डान्स रंगीलो राजस्थान, 22 जनवरी को बज्म ए मौसिकी संस्था द्वारा गीतो भरी शाम, 23 जनवरी को रीको लिमिटेड के सौजन्य से अन्तर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 24 जनवरी को ढूकिया हॉस्पिटल के सौजन्य से अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता, 25 एवं 26 जनवरी को पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा 27 जनवरी को श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाल यूनिवर्सिटी चूडैला के सौजन्य से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा किया जा रहा है

दूरभाष : 01592-250013

मेले में किसी भी प्रकार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं 9649216999