ED Raid: पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर ED का छापा, जल जीवन मिशन घोटाले में की कार्रवाई

ED Raid Mahesh Joshi House: राजधानी जयपुर में एक बार फिर ईडी ने दस्तक दी है जहां जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच करती हुई केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक साथ कई राज्यों में छापेमारी की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) घोटाले को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में पूर्व मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आज ईडी (ED) ने छापेमारी की है. । पिछले साल संघीय एजेंसी ने केंद्र सरकार के कार्यक्रम से जुड़े मामले में कम से कम दो दौर की छापेमारी की थी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के पूर्व मंत्री जोशी से जुड़े स्थानों की धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी की जा रही है।

राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जोशी को जयपुर की हवा महल सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया था।

करीब 5 घंटे से ED की टीम कर रही जांच पड़ताल, आज अल सुबह ही महेश जोशी के आवास पर पहुंची थी टीम, बांसवाड़ा में भी ठेकेदार जगदीश प्रसाद अग्रवाल के यहां छापेमारी, सुबह 5 बजे से ED की टीम खंगाल रही दस्तावेज, घर के दरवाजे बंद कर पड़ताल कर रही टीम, एसपी अभिजीत सिंह ने की कार्रवाई की पुष्टि

फर्जी बिलों को लेकर गिर सकती है गाज!


जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम जल जीवन मिशन में हुई खरीद के फर्जी बिलों को लेकर जयपुर पहुंची है और इन बिलों को लेकर ही पूर्व मंत्री सहित अधिकारी और ठेकेदारों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इन बिलों की मंजूरी देने का अधिकार महेश जोशी के विभाग के पास ही था.