झुंझुनूं लांबा गोठड़ा के सेना के जवान का निधन
सैनिक को सैन्य सम्मान से आज दी जाएगी अंतिम विदाई, हवलदार प्रदीप लांबा को 4 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर अस्पताल में कराया था भर्ती
जबलपुर अस्पताल में सैनिक का इलाज के दौरान हुआ निधन, लांबा सरपंच संजय सैनी ने बताया कि हवलदार प्रदीप लांबा पुत्र शेर सिंह जबलपुर आर्मी में तैनात थे। 11 जनवरी को उनकी तबीयत खराब होने पर उनको वहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
13 जनवरी की रात को आर्मी अधिकारी से सूचना मिली कि हवलदार प्रदीप लांबा का बीपी लो होने की वजह से निधन हो गया। मंगलवार को पैतृक गांव लांबा गोठड़ा में पार्थिव देह पहुंचेगी। जहां पर उनको सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

सरपंच सैनी ने बताया कि प्रदीप 10 जनवरी 2002 में जबलपुर में आर्मी के सिग्नल कोर में भर्ती हुए थे। जिनके दो लड़के हैं, जो कि अविवाहित हैं। प्रदीप का छोटा भाई संजय लांबा आर्मी से सेवानिवृत हो चुका है। जवान प्रदीप लांबा 31 जनवरी 24 को सेवानिवृत होने वाले थे।