झुंझुनूं जिले के सेना के जवान का निधन : सैनिक को सैन्य सम्मान से आज दी जाएगी अंतिम विदाई | Jhunjhunu News की ताजा खबरें

झुंझुनूं लांबा गोठड़ा के सेना के जवान का निधन

सैनिक को सैन्य सम्मान से आज दी जाएगी अंतिम विदाई, हवलदार प्रदीप लांबा को 4 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर अस्पताल में कराया था भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जबलपुर अस्पताल में सैनिक का इलाज के दौरान हुआ निधन, लांबा सरपंच संजय सैनी ने बताया कि हवलदार प्रदीप लांबा पुत्र शेर सिंह जबलपुर आर्मी में तैनात थे। 11 जनवरी को उनकी तबीयत खराब होने पर उनको वहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

13 जनवरी की रात को आर्मी अधिकारी से सूचना मिली कि हवलदार प्रदीप लांबा का बीपी लो होने की वजह से निधन हो गया। मंगलवार को पैतृक गांव लांबा गोठड़ा में पार्थिव देह पहुंचेगी। जहां पर उनको सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

City Physiotherapy Center Jhunjhunu

सरपंच सैनी ने बताया कि प्रदीप 10 जनवरी 2002 में जबलपुर में आर्मी के सिग्नल कोर में भर्ती हुए थे। जिनके दो लड़के हैं, जो कि अविवाहित हैं। प्रदीप का छोटा भाई संजय लांबा आर्मी से सेवानिवृत हो चुका है। जवान प्रदीप लांबा 31 जनवरी 24 को सेवानिवृत होने वाले थे।