Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. करीब 500 साल के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अपने सिंहासन पर विराजने वाले हैं.
मंदिर के मुख्य द्वार है सिंहद्वार
प्रधानमंत्री 22 जनवरी को जिस गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे वह ग्राउंड फ्लोर पर है। प्राण प्रतिष्ठा तक ग्राउंड फ्लोर के ही कार्य को अंतिम रूप दिया जा सकेगा, जिस पर 160 खंभे या स्तंभ बने हैं। प्रवेश का मुख्य द्वार जिसे सिंहद्वार कहा गया है, उसका काम भी लगभग पूरा हो चुका होगा।
यहां अलग-अलग प्रतिमाओं के स्थापित होने का कार्य चल रहा है। सिंहद्वार के ही समीप बनने वाले प्लाजा पर दीप स्तंभ भी बनाए जाएंगे। फर्स्ट फ्लोर जिस पर राम दरबार स्थापित होना है, उसका काम भी अंतिम चरण में है। साथ ही पांचों मंडप- नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना और कीर्तन मंडप को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
गर्भगृह में केवल रामलला, रामदरबार में सीता संग
अयोध्या राम की जन्मस्थली है, इसलिए वहां उनकी पूजा उनके बालरूप में ही होती है। गर्भगृह में भगवान राम की प्रतिमा उनके बालस्वरूप रामलला के रूप में ही स्थापित की जाएगी। इसलिए, गर्भगृह में वह पांच वर्ष की आयु के बालक के रूप में अकेले ही स्थापित किए जाएंगे।
फर्स्ट फ्लोर पर गर्भगृह में रामदरबार बनेगा। यहां भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ विराजेंगे। उनके चरणों में भगवान शंकर का अवतार माने जाने वाले भक्त हनुमान भी सुशोभित होंगे।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पोस्टर बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल ही आसानी से बना सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन से ही…..
अगर आप भी अपनी फोटो के साथ पोस्टर बनाना चाहते हैं कभी बैनर पोस्टर नहीं बनाए है। फिर भी आसानी से बनवा सकते हैं।





आप भी राम मंदिर से जुड़े पोस्टर हमसे बनवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
• सबसे पहले हमारे ऑफिशल फेसबुक पेज पर जाना होगा।
• पेज पर पहुंच कर फेसबुक पेज को फॉलो करें
• पेज पर राम मंदिर फोटो फ्रेम पोस्ट में कमेंट के साथ अपनी कौन सी फोटो बनवानी है भेज सकते हैं
• झुंझुनू न्यूज़ के ऑफिशियल नंबर पर मैसेज भेज कर भी आप अपना राम मंदिर पोस्टर बनवा सकते हैं।