आरती न्याय संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना JHUNJHUNU NEWS

आरती न्याय संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

 

आज आरती न्याय संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरने के 32वे दिन और आमरण अनशन के 17वे दिन को प्रदेश एवम जिले के उच्च प्रशासनिक, पुलिस, चिकित्सा अधिकारियों,स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर आर एस शर्मा,संयुक्त निदेशक डॉक्टर के एस भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी छोटेलाल गुज्जर,जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव सिंह शेखावत के समझाने एवम पीड़ित पक्ष और जनता को न्याय प्रदान करवाने के लिए निष्पक्ष जांच एवम न्यायोचित कार्यवाही के लिए पूर्ण आश्वस्त करते हुए आमरण अनशन पर बैठे पिलानी विधानसभा अध्यक्ष अनिल पायल ,श्री झब्बर सिंह पूनिया,श्री अनुराग जोया,श्री अनिल पायल को जूस पिलाते कर समापन किया।

उच्च न्यायालय ने तीसरी बार डॉक्टर करण बेनीवाल की याचिका को रद्द करते हुए आगामी कार्यवाही की तिथि दी।धरना स्थल पर समुंदर सिंह,हर्षवर्धन सिंह,प्रवीण सिंह, सुरेश सिंह,देवकीनंदन देवना,संजय सिंह, हेम सिंह,रोहिताश पंघाल,सुरेंद्र सिंह,किशन राई,राजवीर सिंह छापड़ा,विकी भास्कर,रंजीत गुज्जर,हामिद अली,नरेश कुमार मूर्तिकार,विजय रावत,बजरंग लाल एडवोकेटआदि मौजूद थे

Leave a Comment