कम्प्यूटर शिक्षकों की सरकारी स्थाई भर्ती कराने की मांग को लेकर SFI की रैली JHUNJHUNU NEWS

राज्य व्यापी आह्वान पर  SFI SIKAR  ने ढाका भवन से  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निवास तक रैली निकाल कर किया  प्रदर्शन मांगे नहीं मानने पर विधानसभा घेराव करने की दी चेतावनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

SFI के जिला सचिव विजेंद्र ढाका ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि   आज एसएफआई राज्य कमेटी के आह्वान पर सीकर में एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ के नेतृत्व में कम्प्यूटर शिक्षकों की सरकारी स्थाई भर्ती कराने की मांग को लेकर के ढाका भवन से राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे जहां पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर रोकने की कोशिश की वहां पर पुलिस से झड़प भी एसएफआई कार्यकर्ताओं की हुई और कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए जमकर नारेबाजी करते हुए सभा शुरू की सभा को संबोधित करते हुए अशोक कस्वां ने कहा की सरकार जब तक कम्प्य़ूटर शिक्षकों की सरकारी स्थाई भर्ती नहीं करेगी तब तक शिक्षा मंत्री को गांवों में नहीं घुसने देंगे

SFI के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि कम्प्यूटर शिक्षक अभ्यर्थी लावारिस नहीं है छात्र संगठन एसएफआई पहले दिन से इसके साथ खड़ा है और युपी में कम्प्यूटर शिक्षक अभ्यर्थियों की कांग्रेस द्वारा की गई पिटाई की छात्र संगठन एसएफआई कड़े शब्दों में निन्दा करता है। पिछली भाजपा सरकार में गोविंद सिंह डोटासरा बोलते थे कि भाजपा लोकतंत्र कि हत्या कर रही है लेकिन आज जब नौजवान युवा विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर के उनके घर पर पहुंचे तो घर पर पुलिस लगाकर युवाओं को रोकने का काम किया । 

जाखड़ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री घर पर है तो 10 मिनट के अंदर हमारा ज्ञापन दिरवायें अगर घर पर नहीं है तो ज्ञापन उसके घर पर चस्पा करेगें पुलिस कि औकात है तो रोके या  हमें गिरफ्तार कर लेना,भगतसिंह को मानने वाले लोग पुलिस से दो दो हाथ करने का काम करेंगे और सरकार जल्द से जल्द बेरोजगार युवाओं की बात को नहीं मानती है तो पुरे राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को चैन की नींद नहीं सोने देंगे रात को भी ढोल नगाड़े बजाकर नींद हराम करने का काम करेंगे और जररूत पड़ी तो पुरे राजस्थान के विद्यार्थियों को लामबंद करते हुए विधानसभा कुच किया जायेगा । धरने पर बैठे कार्यकताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करके 2 घंटे के बाद पुलिस लाईन के पास छोड़ा आज के पर्दशन में सुभाष जाखड़, विजेंद्र ढाका, अशोक कस्वां, पंकज डोगीवाल, महिपाल गुर्जर, ओमप्रकाश डालमास, सुभाष, विकास,संजू, सैय्यद नासिर, रिजवान, सरफराज, दाऊद, सुनील गोदारा, नवीन, ओमप्रकाश डुडी, नासिर चौहान ,अविनाश लिढान,अशोक सेवदा,पंकज सहु, नविन मिणा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

#SFI #SFI_SIKAR #SFISIKAR

Leave a Comment