जिले में शुक्रवार को कोविड के संबंध में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए आयोजित हुए कोविड वैक्सीनेशन शिविर जिले के विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक सम्पन हुए। जिला कलक्टर उमर दीन खान के निर्देशानुसार मलसीसर उपखण्ड अधिकारी शकुंतला ने मलसीसर तहसीलदार, थानाधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ग्राम पंचायत बाजला, अलसीसर, भूदा का बास एवं बाडेट में वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन स्थल पर छाया, पानी, बैठक व्यवस्था एवं टोकन पर्ची वितरण के कार्य का निरीक्षण किया।
वहीं सूरजगढ़ उपखण्ड की बेरी, भगीना, देवरोड़, अड़ूका, अगवाना खुर्द, बलौदा, बामनवास एवं बड़सरी का बास में शुक्रवार को शिविर आयोजित किये गये। एस.डी.एम. अभिलाषा चौधरी ने ग्राम पंचायत बलौदा, अगवाना खुर्द, बड़सरी का बास का निरीक्षण किया। वहीं तहसीलदार सतीश कुमार ने देवरोड़ व अड़ूका ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया। बेरी, भगीना एवं बामनवास ग्राम पंचायतों के वैक्सीनेशन शिविरों का निरीक्षण विकास अधिकारी द्वारा किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग किया गया। ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वैक्सीनेशन स्थल पर पी.ई.ई.ओ., पुलिस बल, मेडिकल स्टाफ, बी.एल.ओ., पटवारी, ग्रामसेवक ने अपनी सेवाऎं दी। सरपंचों ने भी इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दिया, प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के प्रयास किये।
इसी प्रकार उदयपुरवाटी विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर ने बजावा ग्राम पंचायत में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया। बुहाना के विकास अधिकारी ने बडबर ग्राम पंचायत में तथा नवलगढ़ विकास अधिकारी ने बागोरियां की ढाणी में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया।
डांगी ने किया बड़ागांव पीएचसी का निरीक्षण ः
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी द्वारा शुक्रवार को बड़ागांव की पीएचसी का निरीक्षण किया। डांगी ने यहां पर मेडिसिन उपलब्धता, कोविड के एक्टिव केसेज व अन्य स्वास्थ्य सेवाओ सम्बन्धित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एनसीडी प्रोग्राम की समीक्षा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।