डॉ अनुश्री डायग्नोस्टिक्स सेंटर का शुभारंभ JHUNJHUNU NEWS

 डायग्नोस्टिक्स सेंटर का शुभारंभ 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
झुंझुनू। शहर के रोड नंबर एक पर सोनू-मोनू काम्पलेक्स के सामने डॉ अनुश्री डायग्नोस्टिक्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडावा विधायक रीटा चौधरी थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता श्रवण कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ओमप्रकाश आबूसरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटे लाल गुर्जर, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, चिड़ावा के पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, सीए रोहित चौधरी, बीडीके अस्पताल के प्रभारी डॉ वीडी बाजिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ वाईके चौधरी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ हरिसिंह सांखला रहे। अतिथियों ने फीता काटकर सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम में समाजसेवी शीशराम हलवाई, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अमित कुमार, इंजीनियर आदित्य दिवाच, यशवंत आबूसरिया, डॉ अंकिता आबूसरिया, पार्षद मनफूल सिंह बिजारणिया, पीआरओ मुकेश कुमार, देवकीनंदन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सेंटर संचालिका डॉ अन्नुश्री ने डायग्नोस्टिक्स सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं व जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक नेता द्वारका प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश ओला, सत्यदेव दड़िया, एडवोकेट रामकुमार झाझडिया, मुकेश गढ़वाल, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता संजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार, सारी सरपंच उम्मेद सिंह, नूनिया गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह नूनिया, पूर्व डीआरए विद्याधर, रामसिंह नूनिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment