नौवें दिन निकाला जा सका मनरूप का शव, जिले के दादिया थाना इलाके के कोलीड़ा गांव का मामला, कुई खोदते समय मिट्टी धंसने से दब गया था मजदूर मनरूप मील, 9 दिनों से तक लगातार चला था रेस्क्यू ऑपरेशन
सीकर के कोलिड़ा से बड़ी खबर है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ ( NDRF ) की टीम के अथक प्रयास के बाद आखिरकार मजदूर मनरूप मील का शव बाहर निकाल लिया गया है। मनरूप के शव को बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें लगातार कोशिश कर रही थी। लेकिन, 8 दिन बाद भी कोई सफलता नहीं मिलने पर सेना और एनडीआरएफ की मदद मांगी गई।
मंगलवार को सेना और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला था। बुधवार को दोपहर को मनरूप के शव को बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते हुए |