श्रीगंगानगर की एक सड़क पर भरा पानी।
कई दिनों के इंतजार के बाद आखिर बुधवार को इंद्रदेव श्रीगंगानगर शहर पर भी मेहरबान हुए।करीब बीस मिनट से ज्यादा समय तक तेज बरसात से शहर की सड़कों पर पानी भर गया। कुछ ऐसे ही हालात केसरीसिंहपुर में भी रहे। बरसात से इलाके के किसानों के चेहरे पर रोनक आ गई वहीं उमस से परेशान लोगों को भी राहत मिली।
केसरीसिंहपुर में हो रही वर्षा।
शाम को शुरु हुई बरसात
श्रीगंगानगर शहर में शाम करीब साढ़े पांच बजे के बाद बरसात शुरू हुई। छह बजे तक तेज हो गई। इससे शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी जमा हो गया। रवींद्र पथ, गोशाला रोड और कई अन्य इलाकों में पानी भर जाने से आने-जाने वालों को खूब परेशानी हुई। कुछ वाहन भी पानी में फंस गए। वहीं सड़कों के बीच बरसात के कारण बने गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का कारण बने। करीब बीस मिनट की तेज बरसात से शहर के निचले इलाकों में जबर्दस्त जलभराव हो गया। पुरानी आबादी इलाके में नीची सड़कों पर पानी जमा हो गया। वहीं सड़क से नीचे घरों में रहने वाले लोगों के लिए भी बरसात परेशानी का कारण बनी। इन घरों में बरसात बंद होने के बाद भी देर तक पानी भरा रहा।

श्रीगंगानगर में बरसात के बाद भरा पानी।
केसरीसिंहपुर इलाके में लोगों ने लिया बरसात का आनंद
जिले के केसरीसिंहपुर इलाके में भी लोग कई दिन से उमस और गर्मी से परेशान थे। बुधवार शाम बरसात शुरू हुई तो लोगों के चेहरे खिल गए। धानमंडी और इसके आसपास के इलाकों में लोगों ने बरसात का जमकर आनंद लिया। जिले के रायसिंहनगर में शाम को बरसात हुई वहीं गजसिंहपुर में भी मामूली बरसात के समाचार हैं।

केसरीसिंहपुर में वर्षा।