मुर्गी दाना से भरा ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और गड्ढे में पलट गया।
सिरोही में 2 अलग-अलग हादसों में 2 महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों को सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पहला हादसा पालड़ी एम थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे पति-पत्नी, एक महिला और 2 साल का बच्चा घायल हो गया। दूसरा हादसा अनादरा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां ट्रॉला अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रॉला ड्राइवर गंभीर घायल हो गया, जिसको सिरोही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में घायलों को सिरोही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है।
हेड कॉन्स्टेबल भी सिंह ने बताया कि ध्रुवाणा शिवगंज निवासी भानाराम पुत्र हीराराम बाइक पर अपनी पत्नी सुखी, तीजा पत्नी शंकर और 2 साल के बच्चे को बैठाकर जा रहा था। इस दौरान ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर पालड़ी एम थाना क्षेत्र में अंबेश्वर जी और मेडिकल कॉलेज के बीच वह गलत साइड में चल रहा था। तभी सामने से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे चारों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने सभी को निजी वाहन से सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर पालड़ी एम थाने के हेड कॉन्स्टेबल भीम सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क से हटवाया।
ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलटा
अनादरा थाना क्षेत्र की कृष्णगंज पुलिस चौकी के एएसआई हरचरण गुर्जर ने बताया कि ट्रॉला ड्राइवर सीताराम कांडला से मुर्गी दाना भरकर जयपुर जा रहा था। रास्ते में अनादरा थाना क्षेत्र के सानवाड़ा गांव के पास ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर सीताराम के पैरों में गंभीर चोट लगी। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।