इंडाली रोड़ पर लगाये गए आउटरीच कैम्प में 135 ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

झुंझुनूं। राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी चौक द्वारा इंडाली रोड़ कच्ची बस्ती में आउटरीच केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कच्ची बस्ती एवं समीप के क्षेत्र के 135 लोगों ने चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। शिविर में 8 कोविड वेक्सीन, 2 शिशु नियमित टीकाकरण तथा 38 रोगियों की सुगर बीपी की जांच की गई 135 लोगों को परामर्श देकर दवा दी गई। शिविर में चिकित्सक डॉ विनेश झाझड़िया, संदीप कुमार, फार्मासिस्ट मोहम्मद नईम, सीएचए राहुल कुमार,सीएचए रुचिका, राजकला, एलए सरिता , सीताराम, ने सेवाएं प्रदान की।
