
दिनदहाड़े लूट की वारदात, 15 लाख की लुट को दिया अंजाम…
जयपुर, करणी विहार इलाके में करीब 15.48 लाख की लूट, टिम्बर कारोबारी के गोदाम से लूटे पैसे, धावास पुलिया के पास एक शोरूम में घुसे करीब 4-5 हथियार बंद बदमाश कारोबारी को पिस्टल दिखाकर लुटे 15.48 लाख रुपए,
सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है. वारदात की सूचना पर पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. वहीं डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट और सीएसटी को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. बदमाशों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है.
दो बाइक पर सवार होकर आए 5 बदमाश:
पीड़ित व्यापारी विकास अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारी को बंधक बनाने के बाद बदमाश सीधे उसके कार्यालय के अंदर घुसे और दरवाजे को अंदर से लॉक कर लिया. इसके बाद एक बदमाश ने विकास के सिर पर पिस्टल तान दी. वहीं दो बदमाशों के हाथ में चाकू थे. विकास के मुंह पर टेप लगाने के बाद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया