राजस्थान में बनेगी चार लेन सड़क, 260 करोड़ रुपए का लोन मंजूर
राजस्थान में सड़क विकास को नया आयाम मिल रहा है। राज्य सरकार ने निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ तक चार लेन सड़क निर्माण परियोजना के लिए बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSRDC) की 129वीं बोर्ड बैठक में इस परियोजना को हरी झंडी दी गई।
बैठक में नाबार्ड (NABARD) से लिए जा रहे 260 करोड़ रुपए के लोन को मंजूरी दी गई है, जिससे इस सड़क परियोजना के तेजी से पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही, कम ब्याज दरों का लाभ उठाने के लिए हुडको (HUDCO) से नाबार्ड को शिफ्ट किए जा रहे 175 करोड़ रुपए के लोन की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आरएसआरडीसी के टर्नओवर और लाभ में वृद्धि पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के रोड कॉर्पोरेशन के मॉडल का अध्ययन करें, ताकि RSRDC को वित्तीय रूप से और मजबूत बनाया जा सके।
उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए। इसके लिए क्वालिटी कंट्रोल विंग को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए गए।
इस अहम बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, आयोजना विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा, वित्त सचिव नवीन जैन, और पीडब्ल्यूडी सचिव डी.आर. मेघवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह निर्णय प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ-साथ स्थानीय विकास और रोजगार सृजन में भी मदद करेगा। आने वाले समय में यह परियोजना प्रदेश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
