झुंझुनूं : शुक्रवार को आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में 3068 को मिला स्वास्थ्य लाभ

जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव में आयोजित किये जा रहे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में आमजन को गांव की गांव में ही स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शुक्रवार को जिले की आठ ग्राम पंचायतों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में कुल 3068 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित शिविरों में अलसीसर में 393, बजावा में 503, देवगांव नुआ में 397, बलौदा में 299, बख्तावरपुरा में 362, ढाणी पुरोहितान में 415, पचेरीकलां में 447, बिलवा में 252 लोगो ने विभिन्न स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का परामर्श व उपचार लिया।

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जो लोग जानकारी, जागरूकता के अभाव में शारिरीक परेशानी रोग को सीएचसी, जिला अस्पताल आदि में नही दिखा पाते है उनके लिए शिविर बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। सीएमएचओ ने बताया कि आगामी शिविर मंगलवार आयोजित होंगे जहां विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।