ट्रक में पराली के नीचे छुपा पंजाब से गुजरात में ले जा रहा था 50 लाख रु. की शराब जब्त

ट्रक में पराली के नीचे छुपा पंजाब से गुजरात में ले जा रहा था 50 लाख रु. की शराब जब्त,राजगढ़ सादुलपुर के आबकारी विभाग द्वारा 14 अप्रैल शाम को अवैध शराब का ट्रक पकड़ा। ट्रक को आबकारी पुलिस ने राजगढ़ हिसार हाईवे पर स्थित टोल नाके के निकट पकड़ा और उसे राजगढ़ आबकारी थाने ले जाया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सादुलपुर: आबकारी पुलिस ने शुक्रवार को राजगढ़-हिसार हाइवे 52 पर लूटाणा के पास ट्रक में पराली (घास) के नीचे छिपाकर पंजाब से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही 50 लाख रुपए की शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल प्रहलाद सिंह गुर्जर के अनुसार आबकारी अधिकारी जोन बीकानेर व जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के निर्देशन में आबकारी पुलिस ने 10 चक्का ट्रक में भरी पराली (घास) की आड़ में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 720 कार्टन मय ट्रक जब्त कर चालक दिनेश कुमार भादू पुत्र छोगाराम विश्नोई निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक वृत चूरू, राजगढ़, रतनगढ़, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल राजगढ़, रतनगढ़, चूरू, सुजानगढ़ व जिले का आबकारी दल शामिल था।

जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश भादू के खिलाफ फरवरी में भी राजसमंद में शराब तस्करी का मामला दर्ज हुआ था।

फरवरी माह में राजगढ़ पुलिस ने झुंझुनूं रोड पर टैंकर में भरी 60 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की थी।