
नीलगाय को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी कार
कार में सवार पति हुआ गंभीर घायल, पत्नी की हुई मौत, गंभीर घायल को किया झुंझुनूं रेफर, पति-पत्नी दिल्ली से जा रहे थे मंड्रेला, सिंघाना थानाधिकारी भजना राम पहुंचे मौके पर
सिंघाना: मुरादपुर के पास हुआ सड़क हादसा, नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार गड्ढे में जाकर गिरी
कार में सवार पति हुआ गंभीर घायल पत्नी की हुई मौत
गंभीर घायल युवक को किया झुंझुनू रेफर
मृतक महिला बिन्नू कुमावत उम्र 35 साल निवासी मंड्रेला
घायल युवक मनोज कुमावत उम्र 40 साल
कार में सवार होकर दिल्ली से मंड्रेला जा रहे थेबीनू दिल्ली में प्राइवेट जॉब कर रही थी, वही उसका पति मनोज मेट्रो पायलट है। बीनू के ढाई साल की बेटी भी है।
सिंघाना थानाधिकारी भजना राम पहुंचे मौके पर , पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक महिला व एक पुरूष सवार पाए गए। पुलिस ने महिला ओर पुरूष को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही युवर की गंभीर हालत होने पर झुंझुनू रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हादसे में घायल मनोज कुमार कुमावत (35) कार से पत्नी बीनू के साथ दिल्ली से अपने गांव मंड्रेला जा रहे थे। तभी मुरादपुर के पास नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार खाई में जा गिरी ।
थानाधिकारी ने बताया कि बीनू के शव को खेतड़ी के केसीसी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की सहायता से खाई से बाहर निकला और थाने में खड़ा करवा दिया। अनियंत्रित होकर खाई में पलट जाने से गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।