Jhunjhunu To Salaser Balaji राजस्थान झुंझुनूं के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! अब झुंझुनूं से सालासर बालाजी के दर्शन के लिए बस सेवा की शुरुआत हो चुकी है। इस नई बस सेवा से यात्रियों को अब निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वे आरामदायक व सुरक्षित यात्रा का लाभ ले सकेंगे।
झुंझुनूं डिपो के चीफ मैनेजर गिरिराज स्वामी ने बताया कि राजस्थान के झुंझुनूं रोडवेज डिपो से दर्शनार्थियों के लिए अब चूरू जिले में स्थित सालासर बालाजी के दर्शन करना आसान होंगे।

डिपो चीफ मैनेजर ने बताया कि यह गाड़ी सालासर से दिल्ली के लिए पहली बस सेवा है। झुंझुनूं से यह गाड़ी शाम 4:30बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। साथ ही नई पहल करते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी अजय पचार से रोडवेज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक गिरिराज स्वामी, प्रबंधक यातायात बद्रीनारायण यादव, प्रबंधक संचालक मोनिका, चालक यादराम सैनी , परिचालक संजय धायल और रणवीर, विजय, राजेश, योगेश, मास्टर दिलीप आदि मौजूद रहे।
📍 रूट विवरण
यह बस सेवा झुंझुनूं से सालासर तक कई प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी जैसे:
झुंझुनूं
मंडावा
फतेहपुर
लक्ष्मणगढ़
सालासर
रोडवेज बस का टाइमिंग
यह बस प्रत्येक दिन सुबह 10:00 बजे झुंझुनूं डिपो से रवाना होगी और करीब 12:30 बजे सालासर पहुंचेगी। वापसी में सालासर से 1: 15 बजे रवाना होकर दोपहर करीब 3:45 बजे झुंझुनूं पहुंचेगी। यह सेवा उन श्रद्धालुओं के लिए खास लाभकारी होगी जो बालाजी के दर्शनों के लिए नियमित रूप से यात्रा करते हैं।
झुंझुनू से सालासर के लिए अब पांच बसें
झुंझुनू से सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। झुंझुनू जिले से अब राजस्थान रोडवेज की पांच बसों के माध्यम से सालासर बालाजी के लिए यात्रा कर सकते हैं। सालासर जाने वाली बसों का टाइम टेबल
• सुबह 5 बजे
• सुबह 6:30 बजे
• सुबह 10: 00 बजे
• दोपहर 11:30 बजे
• दोपहर 3:10 बजे
