झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की इलाज के दौरान मौत
झुंझुनूं जिले के जीत की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले उसका कुछ बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के दौरान आरोपियों ने डेनिस के साथ गंभीर मारपीट की थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था।
घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने डेनिस को गंभीर अवस्था में दस्तयाब किया और तुरंत उसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस वारदात के पीछे कुख्यात बदमाश दीपक मालसरिया का नाम सामने आ रहा है। डेनिस बावरिया और दीपक मालसरिया के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है।
दोनों गैंग के बीच इलाके में अपने वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश है। पुलिस का मानना है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते रविवार रात डेनिस का किडनैप किया गया था।
