Accident News बाइक और कार की टक्कर : बाइक सवार की मौत

उदयपूरवाटी के छापोली के पास सड़क हादसे का मामला मृतक बाइक सवार की हुई पहचान

बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर में बाईक सवार पणिहार वास के वार्ड न. 3 निवासी बजरंगलाल पुत्र हीरालाल नायक की मौत। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची उदयपुरवाटी

मृतक के शव को रखवाया गया अस्पताल की मोर्चरी में,परिजनों के आने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम…

जानकारी के अनुसार बाइक सवार काकरिया से अपनी दोस्त से मिलकर आ रहा था, स्विफ्ट कार चालक को पुलिस ने मौके से हिरासत मे लिया

उदयपुरवाटी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किया जप्त, नीमकाथाना स्टेट हाईवे छापोली में हुआ सड़क हादसा