Jhunjhunu News नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनू। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को मुकुन्दगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन तथा वृताधिकारी (नवलगढ़) राजवीर सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी ताराचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामला मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी सहायता व गोपनीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने अथक प्रयासों के बाद आरोपी निलेश कुमार सैनी (उम्र 23 वर्ष) पुत्र उम्मेद सैनी निवासी मालियों की ढाणी, दोरासर, झुंझुनू को तलाश कर हिरासत में लिया। पूछताछ में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
