
राजस्थान के कई इलाकाें से हाईटेंशन लाइन के बिजली तार चाेरी करने वाली गैंग काे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इस गैंग पर कराेड़ाें रुपए के बिजली तार चाेरी करने का आराेप है।
दरअसल बीकानेर से बबाई के बीच 440 केवी बिजली लाइन डाली जा रही है। अभी इसमें करंट नहीं छाेड़ा गया है। इसका तार काफी कीमती हाेने के कारण चाेराें की इस पर नजर है। आराेपियाें ने झुंझुनूं जिले में अपना ठिकाना बना रखा था। स्थानीय लाेग शामिल हाेने के कारण वारदात कर उनके गांवाें में छ़ुप जाते थे।
पिछले महीने 21 मार्च की रात काे बिसाऊ थाना इलाके के निराधनू के पास कैंपर में आए बदमाशाें ने 440 केवी की बिजली लाइन के तार काटने की काेशिश की। डिस्काॅम के पावर हाउस के पास चाेर वारदात काे अंजाम दे रहे थे, बिजली कर्मचारियाें की जाग हाेने पर भाग गए थे |
परिवादी श्री जगजीत सिंह पुत्र श्री गुलझारी लाल जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं 25 झुन्झुनू हाल कनिष्ठ अभियन्ता (T@C) RVPNL झुन्झुनु ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 400 के0वी0 डबल सर्किट सूरतगढ-बबाई टीआर लाईन का निर्माण कार्य राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा करवाया जा रहा है आज 09.02.2023 को ग्राम जीसुख का बास (इन्द्रपुरा ) के ग्रामीण द्वारा मूजतार के चोरी होने के संबंध में विभाग को सूचना प्राप्त हुई जिस पर विभाग द्वारा पेट्रोलिंग करवाई गई एवं पाया गया कि लोकेशन संख्या 54/5 से 55/0 के मध्य लगभग 2 कि०मी० मूजतार की चोरी गया जिसकी कीमत RVRVPNL ds S-I-R-2022 के अनुसार 997190 रूपये (नो लाख सतानवे हजार एक सौ नब्बे रूपये) है एवं 2 कि०मी० क्षतिग्रस्त किया गया है । इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 17 / 2023 धारा 379, 427 भादस में दर्ज कर थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार उ0नि० मशरूफ तफतीश हुआ।
कार्यवाही का विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झुन्झुनूं श्री मृदुल कच्छावा, आई.पी.एस. श्री तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं व श्री रोहिताश देवन्दा वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के सुपरविजन मे थानाधिकारी मुकेश कुमार जाट उ.नि. थानाधिकारी धनूरी झुंझुनूं के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसुचना संकलन कर दिनांक 13.04.2023 को DST टीम व थाना जाप्ता द्वारा 6 आरोपीयों को गिरफतार किया गया है।
गिरफतार आरोपीगणः-
01 संदीप पुत्र श्री महेन्द्र जाति जाट निवासी झेरली पुलिस थाना पिलानी।
02 सोनू पुत्र श्री निहाल सिंह जाति धाणक निवासी थिरपाली पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू
03 दिनेश उर्फ मोटिया पुत्र श्री देवकरण जाति जाट निवासी झेरली थाना पिलानी जिला झुन्झुनु
04. ओमप्रकाश पुत्र श्री मनफूल जाति जाट निवासी झारिया पुलिस थ जिला चुरू |
05 अनिल उर्फ प्रमोद पुत्र श्री रोहिताश जाति जाट निवासी कालेरा का बास
06 रोहिताश पुत्र श्री दुदाराम जाति जाट निवासी ढीलसर थाना बिसाउ