आर्मी जवान पर एसिड अटैक मामला : आरोपी महिला को भेजा जेल Jhunjhunu News

आर्मी जवान पर एसिड अटैक की आरोपी महिला को जेल भेजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सूरजगढ़ : भापर में छुट्टी आए फौजी पर एसिड अटैक की आरोपी महिला को सोमवार को जेल भेज दिया गया। एसिड अटैक मामले में मुख्य आरोपी महिला खुशबु शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार की गई महिला से पूछताछ में निकली बड़ी जानकारी, फौजी और महिला के बीच प्रेम प्रसंग की बात आई सामने है।फौजी द्वारा प्रेम प्रसंग में दूरी बनाने से नाराज हो गई थी महिला, पुलिस ने सूरजगढ़ सीएचसी में महिला का मेडिकल कराया गया।

आरोपी महिला को ले जाते हुए पुलिस

पुलिस ने बताया कि आरोपी भापर निवासी खुशबू शर्मा को सोमवार को खेतड़ी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि कुम्हारों का बास निवासी सेना का जवान अरुण गत शनिवार को अलसुबह साइकिल पर घूमने गया था। उसी दौरान भापर में उक्त महिला ने फौजी पर एसिड फेंका जिससे वह झुलस गया। उसका फिलहाल जयपुर में इलाज चल रहा है।