आर्मी जवान पर एसिड अटैक की आरोपी महिला को जेल भेजा
सूरजगढ़ : भापर में छुट्टी आए फौजी पर एसिड अटैक की आरोपी महिला को सोमवार को जेल भेज दिया गया। एसिड अटैक मामले में मुख्य आरोपी महिला खुशबु शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार की गई महिला से पूछताछ में निकली बड़ी जानकारी, फौजी और महिला के बीच प्रेम प्रसंग की बात आई सामने है।फौजी द्वारा प्रेम प्रसंग में दूरी बनाने से नाराज हो गई थी महिला, पुलिस ने सूरजगढ़ सीएचसी में महिला का मेडिकल कराया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी भापर निवासी खुशबू शर्मा को सोमवार को खेतड़ी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि कुम्हारों का बास निवासी सेना का जवान अरुण गत शनिवार को अलसुबह साइकिल पर घूमने गया था। उसी दौरान भापर में उक्त महिला ने फौजी पर एसिड फेंका जिससे वह झुलस गया। उसका फिलहाल जयपुर में इलाज चल रहा है।