Jhunjhunu News जमीनी विवाद के झगड़े में दूसरे व्यक्ति की भी मौत | Jhunjhunu News Today

जमीनी विवाद के झगड़े में दूसरे व्यक्ति की भी मौत : विजय सिंह बाना को न्याय दिलाने के लिए परिजनों  ने चुडैला स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक धरने का किया ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News विजय सिंह बाना (चुड़ैला का बास) 5 दिन पूर्व चूरु बाईपास पर अपनी दुकान में लाइट एवं फिटिंग का कार्य कर रहा था उसी दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ हमला किया गया इसके पश्चात उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। दिनांक 28/09/2022 को उपचार के लिए जयपुर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। विजय सिंह के 7 साल की बेटी एवं 5 साल का बेटा है

ग्रामीणों के बीच BDK अस्पताल में पहुंचे शुभकरण चौधरी

Jhunjhunu News | Jhunjhunu live News | Jhunjhunu Update | News Jhunjhunu | Breaking News Jhunjhunu

जमीनी विवाद में घायल युवक की जयपुर में मौत चूरू बाईपास रोड पर दुकानों पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद, हमले में याकूब राठौड़ गंभीर रूप से हुआ था घायल, घायल का SMS अस्पताल जयपुर में चल रहा था इलाज, 2 दिन पहले ही याकूब की हुई है मौत

🔥 ब्रेकिंग न्यूज फ्री मोबाइल को लेकर

👉 1.35 करोड़ महिलाओं को मिलेगा फ्री मोबाइल और साथ मे 3 साल तक नेट

जाने कैसे मिलेगा फ्री में मोबाइल

शहर के चूरू रोड़ थ्री डॉट्स स्कूल के पास स्थित दुकानों को सील कर दिया है। दुकानों पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी। आरोपियों ने कब्जा करते वक्त जान से मारने की नियत से दो लोगों को जीप से टक्कर मार दी। पुलिस ने इन दुकानों को सील कर दिया है। कोतवाली थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज करवाएं गए थे। पुलिस ने विवादित दुकानों पर 145 की कार्रवाई की है। एसडीएम शैलेश खेरवा के आदेश के बाद शनिवार को पुलिस ने जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचकर दुकानों सीज किया था ।  थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया की दुकानों को लेकर वापस झगड़े होने की संभावना है। ऐसे में दुकानों को सील कर दिया गया है। एसडीएम के आदेश बाद के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुकानों को कब्जे में लिया गया है।
गौरतलब है कि 20 सितंबर को चूरू रोड पर दुकानों को कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट में एक पक्ष की ओर से जीप से कुचलने का प्रयास किया गया था,  लोगों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई थी, लेकिन 58 वर्षीय याकूब के जीप की टक्कर से पेट में चोट लगी थी। उसकी पसलियां टूटकर दिल में फंस गई थी। याकूब का जयपुर में इलाज चल रहा था, जिसकी 2 दिन पहले ही मौत हो चुकी है इस मामले में दिव्यांग लियाकत अली ने इंद्राज सिंह, राजवीर, अमित  व  कर्मवीर सहित अन्य खिलाफ जानलेवा हमला, दुकानों पर कब्जा करने का मामला दर्ज कराया था। दूसरी और अमित ने साहिल, आसिफ व वसीम के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। वहीं पुलिस ने जीप से टक्कर मारने के मामले में राजवीर जाट  (24) पुत्र हरिसिंह,  झुंझुनूं निवासी अमित कुमार (22) पुत्र इंद्राज जाट व बीदसर बलारां ( सीकर ) निवासी हेमंत ( 20 ) पुत्र नेमीचंद मेघवाल को गिरफ्तार कर चुकी है।