15 दिसंबर से पहले हर छात्र की बनेगी अपार आईडी : एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी APAAR ID CARD

Apaar Id Card राजस्थान में अब हर एक छात्र की एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन होगी। हर छात्र का एक परमानेंट एजुकेशन नंबर होगा, जिसे आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इसकी सहायता से छात्रों की एजुकेशन प्रोग्रेस को ट्रैक किया जा सकेगा। इससे छात्रों को भविष्य में रोजगार और नौकरियों में भी आसानी होगी। इस परमानेंट एजुकेशन नंबर को अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) नाम दिया गया है। इससे फर्जी डॉक्यूमेंट और मार्कशीट के मामलों पर भी नकेल कसेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने की अंतिम तारीख तय कर दी गई है। यह आई डी हर हाल में 15 दिसंबर तक बनानी होगी। इसको लेकर स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने आदेश जारी किए हैं।

क्या है अपार आईडी


‘अपार’ यानी बच्चों की 12 अंकों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री। इसमें स्टूडेंट्स की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ साथ अन्य विभिन्न रिकॉर्ड रहेंगे। यह कार्ड वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के तौर पर काम करेगा। इसकी सहायता से भविष्य में स्टूडेंट्स की शैक्षणिक प्रगति और उपलब्धियों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।

परिजन की सहमति जरूरी होगी

नई शिक्षा नीति-2020 के नियमों के अनुसार सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के पास अपार योजना के तहत एक पहचान संख्या मिलेगी। अपार कार्ड बनाने के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी होगी। यह आईडी केवल स्कूलों में ही बनाई जाएगी। इसका डेटा शिक्षा संबंधी विभाग के पास ही साझा होगा। इसके लिए विद्यार्थी का आधार सत्यापन भी किया जाएगा।

अपार आईडी के लिए जरूरी विवरण:


APAAR ID बनवाने के लिए छात्रों को यहां बताए विवरण जरूरी हैं: UDISE+ विशिष्ट छात्र पहचानकर्ता (PEN), छात्र का नाम, जन्म तिथि (DOB), लिंग, मोबाइल नंबर, माता का नाम, पिता का नाम, आधार के अनुसार नाम, आधार नंबर।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  ने बताया कि इस संबंध में आगे निर्देश मिले हैं। जिले में संचालित स्कूलों के संस्था प्रधानों को अपार कार्ड बनाने के लिए पाबंद कर दिया है। इसमें विद्यार्थी शैक्षणिक रिकॉर्ड एक ही स्थान पर रख सकेंगे। कार्ड में सर्टिफिकेट वेरिफाइड रहेंगे। बार-बार कार्ड का वैरिफिकेशन नहीं करवाना पड़ेगा।

विद्यार्थी ने स्कूली पढ़ाई पूरी की है या कोई डिग्री ली है, तो ऐसी सूचनाएं इसमें अपडेट होती रहेंगी। विद्यार्थी किसी योजना या अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं। तो अपार नंबर से सभी जानकारी मिल जाएगी। इस पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में तेजी से कार्य हो रहा है।

APAAR ID Details: अपार आईडी कार्ड में ये डिटेल्स होगी मेंशन


अपार आईडी कार्ड में नाम, पता, पैरेंट्स का नाम, फोटो के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की एकेडिमक से लेकर स्पोर्ट्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल होगी। साथ ही मार्कशीट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज भी मौजूद होंगे। अगर कोई छात्र एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटीज, ओलिंपियाड या फिर अगर किसी स्पोर्ट्स में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर खेलता है तो इसकी जानकारी भी इस आईडी कार्ड में दर्ज कराई जाएगी।

यहां चेक करें APAAR आईडी बनने का स्टेटस:
कोई छात्र अगर APAAR ID बनने का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो जैसे ही APAAR ID जनरेट होती है, इसे छात्रों के डिजीलॉकर खाते में डाल दिया जाता है। छात्र डिजीलॉकर के जारी किए गए डॉक्यूमेंट सेक्शन में वर्चुअल APAAR ID कार्ड पा सकते हैं। APAAR ID निर्माण की स्थिति को APAAR मॉड्यूल के तहत UDISE+ पोर्टल में भी देखा जा सकता है।