राजस्थान के 9 शहरों में बनाए जायेंगे 12 नए बाईपास, आमजन को मिलेगी त्वरित यातायात की सुविधा

Rajasthan News प्रदेश के 9 शहरों को जाम से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 12 बाईपास निर्माण की डीपीआर को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में आमजन को त्वरित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बाईपास बनाया जाना प्रस्तावित है. बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए डीपीआर बनाए जाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बाईपास निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति

राजस्थान सरकार ने बजट में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने का भी ऐलान किया था। साथ ही, इनके डीपीआर भी जल्द शुरू होंगे। यह एक्सप्रेस वे करीब 2 हजार 756 किलोमीटर लंबा है।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के तहत प्रदेश के 9 शहरों में 12 बाईपास निर्माण प्रस्तावित हैं, जिनकी डीपीआर निर्माण के लिए 5.95 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इन शहरों में भरतपुर, धौलपुर, सीकर, हनुमानगढ, सवाईमाधोपुर, चूरू, सुजानगढ़, झुंझुनूं और करौली जिले शामिल हैं. भरतपुर शहर के लिए स्वीकृत दो बाईपास का निर्माण कराया जाएगा, जिनसे जयपुर की ओर से आगरा जाने वाले और जयपुर की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को शहर के बाहर से बाईपास के रास्ते सीधे निकाला जा सकेगा.

यहां – यहां बनेंगे बाईपास :

भरतपुर : बरसो से त्योंगा बाईपास और लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर बाईपास.

सीकर : एनएच 52 रामू का बास से एनएच 08 कुडली बाईपास.


हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़-सूरत सड़क से हनुमानगढ़ संगरिया सड़क.

धौलपुर : एनएच 123 से एनएच 11 बी धौलपुर और एनएच 44 से एनएच 2ए धौलपुर.

सवाई माधोपुर : सूरवाल से कुस्तला बाईपास.

चूरू : रिंग रोड वाया तारानगर सड़क वाया बालेरी सड़क वाया रतनगढ़ सड़क वाया देपलसर सड़क से एनएच 52

चूरू.सुजानगढ़ (चूरू): एनएच 58 से मेगाहाइवे (सुजानगढ़).

झुंझुनूं: मंडावा-झुंझुनू रोड से सीकर-झुंझुनू रोड एनएच 11 से एनएच 08 और सीकर-झुंझुनू रोड से झुंझुनू-उदयपुरवाटी रोड से झुंझुनू-चिड़ावा रोड.

करौली: मंडरायल-करौली-हिंडौन-मानवा-(एनएच 01) (हिंडौन सिटी).

बाईपास निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति