एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस के सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस के सहित आरोपी बलवान सिंह निवासी राजपूत मौहल्ला, बसई को किया गया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मुखबीर से सूचना मिली की बाबा रामेश्वरदास मन्दिर रोड़ पर बसई में अभी-अभी एक व्यक्ति बाबा जी के मन्दिर की तरफ गया है जो आम रोड़ पर अवैध देशी पिस्टल लहराते हुये जा रहा है। विशवसनीय होने पर सूचना से जाप्ते को अवगत कराकर सांकेतिक स्थान के लिये मय जीप जाप्ता के रवाना होकर बाबा रामेश्वरदास मन्दिर रोड़ पर बसई के आगे के पहूंचा तो एक व्यक्ति जो आम रोड़ से जाते हुये नजर आया जिसे रूकवाने की कोशिश की तो जीप जाप्ता को देखकर भगकर जाने लगा तो मन स.उप नि. मय जाप्ता के तुरन्त जीप से नीचे उतर कर भगकर हमराही जाप्ता की मदद से घेराबंदी कर डिटेन किया एंव बलवान सिंह राजपूत की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक देशी पिस्टल मय जिंदा दो कारतुस लाेडेड के मिली जिनको कब्जा पुलिस लिया जाकर जब्त कर वापसी थाना पर अंतगर्त धारा 3/25 आमर्स एक्ट मे अभियोग पंजिबद्ध कर आरोपी के कब्जे से मिली अवैध पिस्टल कहां से किस व्यक्ति से लेकर आया के सबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफतारशुदा मुलजीम:-
1.बलवानसिंह पुत्र श्री राजेन्द्र जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी राजपुत मौहल्ला बसई थाना मेहाडा ।