Train News स्टेशन अधीक्षक पर हमला

स्टेशन अधीक्षक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला, स्टेशन अधीक्षक हुए घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं न्यूज नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात सवा आठ बजे रेलवे स्टेशन अधीक्षक पर हमला कर लूट की वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार रात 8.10 रेवाड़ी से सीकर जाने वाली रेलगाड़ी नंबर 09704 जैसे ही नवलगढ़ स्टेशन पर रुकी उसी समय एक बदमाश स्टेशन कार्यालय में घुसा।

स्टेशन अधीक्षक दिनेश सिंह ने परिचय पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश व रेलवे कर्मचारी बताया।

स्टेशन अधीक्षक दिनेश सिंह को अकेला देखकर बदमाश ने उनके सिर पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर घायल कर दिया। इसके बाद रेलवे की बुकिंग के करीब 66 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया। घटना के बाद में आरपीएफ पुलिस व पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम घटनास्थल पर पहुंची

सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेशसिंह के चेंबर में कोई अज्ञात व्यक्ति घुस गया और दिनेशसिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घायलावस्था में स्टेशन कर्मचारी निजी वाहन से स्टेशन अधीक्षक दिनेश सिंह की राजकीय जिला अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज कर रहे डॉ. विजय असवाल ने बताया कि उनके सिर में 8-10 बार चाकू से वार किए गए हैं।