Ceasefire झुंझुनूं जिले के इन इलाकों में बजा वॉर सायरन, ब्लैकआउट किया गया Jhunjhunu News

Blackout in Jhunjhunu चिड़ावा में बजा वॉर सायरन, ब्लैकआउट किया गया

चिड़ावा में सोमवार रात 9:20 बजे अचानक किया गया ब्लैकआउट, सूरजगढ़, पिलानी, सुल्ताना और सिंघाना में भी ब्लैकआउट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू जिले में अचानक आपातकालीन ब्लैकआउट

चिड़ावा ,पिलानी , सूरजगढ़, सुलताना, सिंघाना को किया ब्लैक आउट

घबराएं नहीं घरों में रहे सतर्क रहे, घरों की लाईट बंद रखें

आसमान में प्लेन,ड्रोन देखे जाने की सूचना!

अतः सभी अधिकारीगण, आम नागरिक सतर्क रहे। घबराएं नहीं।
किसी प्रकार की सूचना से जिला और पुलिस प्रशाशन को तत्काल सूचित करें।

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जानकारी दी


चिड़ावा पिलानी के आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने की सूचना मिली है


घबराएं नहीं, सतर्कता बरतें


एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में ब्लैक आऊट किया गया है

जम्मू-कश्मीर के सांबा में देखा गया ड्रोन

ड्रोन पर फायरिंग की गई, एक बार फिर सांबा में हुआ ब्लैकआउट, अखनूर में भी ड्रोन पर फायरिंग की खबर