ओमीक्राॅन वेरियंट् का पता लगाने हेतु बीडीके अस्पताल की मोबाइल टीम प्रतिदिन सैम्पलिंग करेंगी
झुंझुनूं : ओमीक्राॅन वैरियंट का पता लगाने हेतु बीडीके अस्पताल की मोबाइल टीम शहर की विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन रैंडम सैम्पलिंग करेंगी। तथा पाॅजिटिव सैंपल को वेरियंट्स पता करने हेतु जयपुर भेजा जायेगा।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया के निर्देशन में मोबाइल टीम ने शहीद कर्नल जेपी जानू उ0मा0 में शिक्षकों, विधार्थियों के सैंपल लिए गए। तथा कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विधार्थियों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग की जाती है।तथा बुखार-जूकाम के रोगीयों को आईसोलेट किया जाता है।
मोबाइल टीम बीडीके में डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ हरिश कौशिक, भंवरलाल, सुनील, मुकेश,रवीकांत,नेकीराम आदि ने 05 टीम बनाकर लगभग 500 सैम्पल लिए गए।