बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस हादसे 9 की मौत,जांच के आदेश Jhunjhunu News

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास रेल हादसा हुआ है. यहां बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 45  लोग घायल हो गए. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचेंगे. ट्रेन दुर्घटना के बाद मलबे में फंसे यात्रियों की परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. 
पश्चिम बंगाल सरकार के सूत्रों के मुताबिक, कम से कम 50 घायलों को अब तक बचाया गया है. सूत्रों ने बताया कि 10 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं. 24 लोगों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल जबकि 16 लोगों को मोयनागुड़ी सरकारी अस्पताल भेजा गया है. न्यू फ्रंटियर रेलवे सूत्रों ने कहा कि गंभीर यात्रियों को सिलिगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा.

रेलवे सूत्रों के अनुसार, कई यात्रियों के पटरी से उतरे डिब्बों के अंदर फंसे होने की आशंका है और क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में घटनास्थल का शुक्रवार को दौरा किया, जहां बृहस्पतिवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की प्रवक्ता ने बताया कि रेल मंत्री ने दुर्घटना स्थल पर पटरियों और रेल-इंजन (लोकोमोटिव) का निरीक्षण किया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। 

इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिया है. इन नंबरों पर कॉल करके परिजन अपने-अपने लोगों की स्थिति जान सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190