25 जनवरी को मनाया जाएगा 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने निर्देश दिए है कि 25 जनवरी को मनाए जाने वाले 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना गाईड लाईन की पूर्ण पालना के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे 25 जनवरी को सुबह 11 बजे अपने – अपने कार्यालय में ‘‘मतदाता शपथ‘‘ दिलवाना सुनिश्चित करें तथा इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन एवं मतदाता पंजीकरण के लिए प्रचलित पोर्टल एवं मोबाईल एप द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करवाऎं।