एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन Jhunjhunu News

ग्राम पंचायत – घरड़ाना खुर्द में कोरोना गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए मकर सक्रांति के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन की गई

जिसमें ठिचोली ने टॉस जीतकर के पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 आवर चार विकेट के नुक़सान पर 97 रन का लक्ष्य रखा घरड़ाना खुर्द की टीम को दिया घरड़ाना खुर्द की टीम ने 7 ओवर में 99 रन बनाकर तीन विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया क्रिकेट प्रतियोगिता में घरड़ाना खुर्द विजेता रहा कबड्डी प्रतियोगिता में घरड़ाना खुर्द विजेता रहा सरपंच उमेद राव द्वारा विजेता टीम को इनाम देकर के सम्मानित किया गया इस मौके पर नेकी राव, अजय सिंह राव, प्रीतम राव, टीम कप्तान दिवश काला, सियाराम राव, सरजीत राव, राकेश राव आदि मौजूद रहे