जिले के मंड्रेला थाना इलाके की महती ढाणी में देर रात एक व्यक्ति को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। भीड़ ने पकडे युवक से जमकर मारपीट की और चोरी की बाइक बरामद की। युवक के साथ तीन और साथी बताये जा रहे थे लेकिन वे मौका पाकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गये युवक का वीडियो भी बनाया।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और उसके बाद बाइक चोरी के आरोपी युवक को मंड्रेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मामले के अनुसार महती की ढाणी में रविवार रात को विवाह समारोह था। समारोह में रघुवीरपुरा निवासी धर्मपाल कुलहरी ने अपनी मोटरसाइकिल विवाह समारोह स्थल के बाहर खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद कुछ लोग बाइक को टोचन कर चुरा ले गए। जब धर्मपाल को बाइक चोरी होने का पता चला तो उसने अपने कुछ साथियों के साथ चोरों को पीछा किया।
कुछ ही दूर हमीरवास के पास कृष्णपुरा गांव में धर्मपाल ने चोरों को बाइक समेत रंगे हाथों पकड़ लिया। इसी बीच मौका पाकर चोर युवक के बाकी साथी अंधेरे में फरार हो गये। मौके पर इकठ्ठी भीड ने आरोपी युवक को जमकर पीटा और उसके बाद मंड्रेला पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया बाइक चोर बुढावास निवासी कृष्ण कुमार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मौके से फरार हुए आरोपी के दो-तीन अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।