स्कूल बस से टकराकर बाइक सवार की मौत:ओवरटेक करते समय हुआ हादसा Jhunjhunu News

स्कूल बस से टकराकर बाइक सवार की मौत:ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बाइक से गिरते ही टायर के नीचे कुचला सिर, चालक ने रोकी नहीं बस

झुंझुनूं शहर के मंडावा मोड़ पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है। स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही बस से यह टक्कर हुई। बस की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गया और बस के टायर के नीचे बाइक सवार का सिर आ गया।

कोतवाली थाना सीआई सुरेंद्र देगडा ने बताया कि मृतक गनी कॉलोनी वार्ड नंबर 6 निवासी शौकत अली पुत्र अली यूसुफ (33) था। वह सुबह घर से अपनी बेंगल की दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान मंडावा मोड पुलिस चौकी के पास न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। बाइक सवार के गिरने के बाद भी बस ड्राइवर ने बस को नहीं रोका और मौके से बस को दौड़ा ले गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।