तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को मारी टक्कर, हादसे में बोलेरो सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को मारी टक्कर टक्कर से बोलेरो 50 फीट ऊपर हवा में उछली बोलेरो, हादसे में बोलेरो सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चिड़ावा शहर के परमहंस पं. गणेश नारायण मार्ग के पास पिलानी से ओजटू की ओर जा रहे बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने गाडी को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी करीब 50 फुट ऊपर हवा में लहराती हुई जमीन पर पलट गई।हादसे में जीप सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी को सीधा कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया।

वहीं हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रेलर करीब डेढ़ सौ फिट तक डिवाइडर पर चलता रहा और आगे जाकर तेल का टैंक लीक होने पर बंद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।

जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी सवार अलीपुर निवासी राजेश कुमार और संजय कुमार गाड़ी से वापस अलीपुर जा रहे थे।