IPL Match आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार: 10 लाख रुपए जब्त, 3 करोड़ से ज्यादा का हिसाब मिला IPL FINAL | IPL Winner

IPL Match Batting झुंझुनूं जिले में आईपीएल मैच (IPL MATCH) खिला रहे सटोरियों (Bookies) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुये तीन आरोपी गिरफ्तार कर 10,40,350 रूपये किये गये बरामद

घटना व कार्यवाही विवरण:-

मुखबीर से सूचना मिली कि वसुन्धरा नगर में अनिल श्योराण के मकान में तीन-चार व्यक्ति बैठे है एवं पंजाब V/S बेंगलोर के बीच चल रहे क्रिकेट के मैच पर ऑन लाईन सट्टा लगा रहे है

सूचना पर श्री प्यारेलाल उनि, श्री विक्रम सिंह और एजीटीएफ टीम एवं श्री ओमप्रकाश सउनि मय जाप्ता के एजीटीएफ टीम के बताये अनुसार मकान अनिल श्योराण पर पहुंचे। जहां पर मकान की दूसरी मंजील पर टीवी की आवाज में मैच का प्रसारण सुनाई दे रहा था।

कमरे में तीन शक्स बैठे हुए मिले। जहां पर लेपटोप, एक रजिस्टर एवं मोबाईल पडे हुए मिले। एक मोबाईल से स्पीकर को कनेक्ट किया हुआ है। जो पुलिस को देख कर हडबडाने लगे तथा पुछताछ करने पर क्रिकेट का सट्टा लगाना बताया।

पकड़े गए आरोपियों की जानकारी

पुलिस ने सटोरियों से नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र अमरचन्द जाति जाट, उम्र 33 साल, निवासी डाबली की ढाणी, तन विजयपुरा पुलिस थाना हमीरवास, जिला चुरू, दूसरे ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र रामचन्द्र जाति जाट, उम्र 33 साल, निवासी बिबासर, पुलिस थाना सदर झुन्झुनू व तीसरे ने अपना नाम इन्तिजार अली पुत्र अजाज अली जाति कायमखानी मुस्लमान, उम्र 34 साल, निवासी क्यामसर पुलिस थाना धनूरी जिला झुन्झुनू होना बताया एवं उक्त व्यक्ति लेपटोप पर क्रिकेट सट्टा खेल रहे थे एल।

मोबाईल पर क्रिकेट सट्टा के भाव दे रहे थे तथा रजिस्टर में हिसाब लिख रहे थे। लेपटोप पर क्रिकेट मैच RCB V/S PBKS का चल रहा था। उक्त तीनो शक्सों को क्रिकेट के सट्टे के बारे में लाईसेन्स/अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा गया तो अपने पास कोई लाईसेन्स/अनुज्ञा पत्र होना नहीं बताया गया।

आरोपियों से जप्त सामान

आरोपियों के कब्जे में एक लेपटॉप, चार्जर, कुल 29 मोबाईल, दो कैलकुलेटर, दो एलईडी, एक स्पीकर मय चार्जर, एक वाईफाई राउटर, दस लाईनदार रजिस्टर, पांच डायरी, एक पैन, एक बिजली का बोर्ड, आठ मोबाईल चार्जर, कुल राशि 1040350 रूपये मिली। पुछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि हम ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा लगाते है एवं हमारा आपस में कॉन्टेक्ट जुम ऐप के माध्यम से होता है। जो हम वाईफाई राउटर से चलाते है, जिसमें सीम की आवश्यकता नहीं होती हैं।