Bulldozers Entry in Rajasthan: राजस्थान में भी अब माफियाओं और गैंगस्टर्स के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा. राजस्थान पुलिस ने माफिआयों पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन व्रज प्रहार चलाया है. इसके तहत हार्डकोर अपराधियों पर नकेल कसकर उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जााएगा
ऑपरेशन वज्र प्रहार
राजस्थान में गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले हार्डकोर बदमाश हो या फिर गैंगस्टर्स (Gangsters) अब उनकी खैर नहीं है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश की पुलिस इन बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन वज्र प्रहार (Operation Vajra Prahar) चलाएगी.
डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने दी जानकारी
डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत सभी जिला पुलिस अधीक्षकों की मॉनिटरिंग में जिले के गैंगस्टर्स, माफिया और हार्डकोर आदतन अपराधियों की सूची बनाई जाएगी. अगर किसी बदमाश की हिस्ट्रीशीट नहीं खुली है तो वह भी खोली जाएगी. यह काम 28 फरवरी तक करना होगा. हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद पुलिस बदमाशों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से मौजूद चल अचल संपत्ति की जानकारी इकट्ठा कर सूची बनाई जाएगी.
इसके लिए डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम रविप्रकाश मेहरड़ा ने सभी जिला एसपी और रेंज आईजी को निर्देश दिए हैं. इसके तहत गैंगस्टर्स और हार्डकोर बदमाशों की अवैध संपतियों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा.