पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सहित 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज Jhunjhunu News

Rajendra Singh gudha पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

डंपर चालक पर जानलेवा हमले के मामले में थाने पर प्रदर्शन, आधा घंटे स्टेट हाइवे जाम रखा

गुढ़ा: डंपर चालक पर जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में मंगलवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया तथा आधा घंटे तक स्टेट हाइवे जाम कर दिया।

खबर आपके लिए जरूरी : क्या आपको भी नहीं मिलेगा फ्री राशन देखें सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

इस मौके राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। करीब एक घंटे तक थाने के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया।

क्या था पूरा  मामला

रविवार रात भोड़की रोड पर डंपर चालक बनवारीलाल मिट्टी लेकर आ रहा था। इसी दौरान एक कार में सवार होकर आए चार पांच बदमाशों ने उससे मिट्टी का खनन और रॉयल्टी दिखाने की बात कही। चालक ने कहा मिट्टी का खनन तो होता नहीं है। तब उसे तहसीलदार और खनिज विभाग को बुलाने की धमकी दी। डंपर चालक घबरा गया और डंपर लेकर भाग निकला। थोड़ी दूर बाद डंपर के आगे गाड़ी लगाकर उसके साथ मारपीट की तथा दस हजार रुपए लूटकर ले गए।

पूर्व मंत्री गुढ़ा ने दिया भड़काऊ भाषण

गुढ़ा में प्रदर्शन के बाद गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी आशाराम की तरफ से पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा सहित छह नामजद और 70-80 अन्य के खिलाफ सड़क जाम करने और भीड़ में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज हुआ है।

थानाधिकारी का कहना है कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया, जिसके बाद लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि गुढ़ा के नेतृत्व में यहां करीब 80 लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इन लोगों ने गुढ़ागौडजी थाना के सामने राज्यकीय मार्ग 37 को जाम कर दिया.

गुढ़ा ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ दिया था बयान


राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने हाल ही में नवलगढ़ के गोठड़ा में श्री सीमेंट प्लांट पर किसान सभा में विवादित बयान दिया था. सभा में अधिकारियों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग बाथरूम में कॉकरोच से डरते हैं, वही लोग थानेदार, एसडीएम, डिप्टी, कलेक्टर और एसपी बनते हैं. जो सांप के बिल में हाथ देते हैं, वे दसवीं में ही फेल हो जाते हैं. उन्होंने पहले तो भीड़ की तरफ इशारा किया और कहा कि ये सब सांप के मुंह में हाथ देने वाले हैं. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए बोले- इस तरफ कॉकरोच से डरने वाले हैं. गुढ़ा ने यह बयान तब दिया जब एसडीएम ने कंपनी के 300 मीटर दायरे में सभा की अनुमति नहीं दी थी.