चट मंगनी पट ब्याह वाली कहावत हुई चरितार्थ : समाज के समक्ष पेश की सादगी की मिसाल
पिलानी: देवरोड़ गांव में ठेकेदार रामोतार कुल्हरी ने अपने इकलौते पुत्र मोहित कुल्हरी जो भारतीय सेना के जवान है,जिसका रिश्ता सुरजगढ क्षेत्र के गांव सालीम का बास से बाबूलाल जी लांबा की बेटी ज्योति से किया है। कल जब कुल्हरी परिवार गोद भराई की रस्म के लिए चिड़ावा अनुपमा मैरिज गार्डन में एकत्रित हुए थे।
पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल भी दोनों परिवारों की तरफ से कार्यक्रम में मौजूद थे। दोनों परिवारों का उनके पिता भाजपा के कद्दावर नेता काका सुंदरलाल से वर्षों से गहरा लगाव है, दोनों परिवारों से वार्ता के पश्चात पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने इस गोद भराई के मौके पर ही शादी करने का फैसला किया।
रामअवतार कुल्हरी के बेटे मोहित भारतीय सेना की राजपूत रेजीमेंट में कार्यरत हैं जबकि बाबूलाल की बेटी ज्योति बीएससी बीएड व फिलहाल में वेटनरी का कोर्स कर रही है, तत्काल सामान की व्यवस्था कर बिना दहेज बगैर बारात सादगी से विवाह संपन्न हुआ।
इस मौके पर देव रोड पूर्व सरपंच कुलदीप कुलहरी, पूर्व सरपंच हंसराज मेघवाल चिड़ावा, पंचायतसमिति सदस्य सुरेश थाकन, पिलानी प्रधान प्रतिनिधि संदीप रायला, पंचायत समिति सदस्य सुभाष योगी, पंचायत समिति सदस्य सुनील पूनिया, पंचायत समिति सदस्य अरविंद सैनी, बनगोठडी सरपंच राजवीर मेघवाल, हमीनपुर पूर्व सरपंच सुभाष चौधरी, हमीनपुर सरपंच रामनिवास सिंह शेखावत, अरडावता सरपंच प्रतिनिधि नरेश राज, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गूगन नेहरा देवरोड, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र मोदी, सब इंस्पेक्टर शेर सिंह फोगाट, राजस्थान पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर कंवरपाल बलौदा, राजस्थान पुलिस भीम सिंह लांबा, राजस्थान पुलिस सुरेश धतरवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।