शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के समर्थन में मुख्यमंत्री का पुतला फुंका Jhunjhunu News

शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के समर्थन में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फुंका

Jhunjhunu News छात्र संगठन एसएफआई के तहसील महासचिव राजेश आलड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसएफआई ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फुंका।
एसएफआई के जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि पिछले 5 दिनों से अपने पैतृक गांव में आमरण अनशन कर रहे शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ को प्रशासन के दम पर प्रदेश की गहलोत सरकार ने पांचवे दिन अनशन स्थल से उठवा लिया जो गहलोत सरकार के तानाशाही रवैए को प्रदर्शित करता है।छात्र संगठन एसएफआई राज्य सरकार के इस रवैए की कड़े शब्दों में आलोचना करता है।
एसएफआई के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि एसएफआई हमेशा सरकार की विद्यार्थी नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा मिला है।जब एसएफआई के बैनर तले रीट के पद बढ़ाकर पचास हजार करने की मांग को लेकर रीट अभ्यर्थी धरने पर बैठे थे उस समय भी गहलोत सरकार ने पुलिस का सहारा लेकर प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे लगाए और उनके पुलिसिया दमन किया और अब शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के साथ इस तरह की बदसलूकी करना राज्य सरकार की नाकामी और पेपर लीक माफियाओं से सरकार के साथ तालमेल को दिखाता है।
छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल ने बताया कि रीट, एसआई और जेईएन जैसी भर्तियों में हुई धांधली और पेपर लीक मामले को लेकर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद को छोड़ कर बेरोजगार युवाओं के लिए आंदोलन कर रहे शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के ऊपर इस तरह की प्रशासनिक कार्यवाही करना एक सैनिक का अपमान है जिसे छात्र संगठन एसएफआई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
छात्रा सब कमेटी की जिला संयोजक हेमलता शर्मा ने बताया कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के बाद खेतान हॉस्पिटल में जाकर शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ से मुलाकात की।
प्रदेश महासचिव सोनू जिलोवा ने बताया कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में विकास जाखड़ से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि जब भी विकास जाखड़ को एसएफआई की जरूरत पड़ेगी पूरे प्रदेश की एसएफआई कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी रहेगी।
कॉलेज कमेटी अध्यक्ष नवीन जांगिड़ ने कहा कि विकास जाखड़ के बाद उनका 11 वर्षीय बेटा आमरण अनशन पर बैठा है गहलोत सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात नही हो सकती।राज्य की गहलोत सरकार को युवाओं और विकास जाखड़ की बात सुननी पड़ेगी अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी।
इस दौरान एसएफआई के राज्य कमेटी सदस्य सौरभ जानू,तहसील अध्यक्ष विषेक शर्मा, रोहित कालेर, नवनीत मीणा,विनय चौधरी,आकाश नारनोलिया, बुलकेश महला,साहिल कुरैशी,समीर भाटी, अमान चौहान,यश,शाहिद कुरैशी,केशव सांगला,अंकुश,अब्दुल जाहिद,निशांत,प्रियंका सहारण, नैंसी,डिंपल राजपूत समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।